YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

बिग बॉस-15 में सलमान खान को पसंद नहीं आया तेजस्वी प्रकाश की बातचीत का टोन, खोया आपा

बिग बॉस-15 में सलमान खान को पसंद नहीं आया तेजस्वी प्रकाश की बातचीत का टोन, खोया आपा

मुंबई । बिग बॉस 15’ के होस्ट सलमान खान जहां शो के दौरान कंटेस्टेंट के साथ मस्ती मजाक करते नजर आते हैं, वहीं कभी-कभी पर नाराजगी भी दिखाते हैं। वीकएंड के वार पर दबंग खान जमकर कंटेस्टेंट की क्लास लेते और उन्हें सही राह दिखाते नजर आते हैं। इस बार शो के दौरान सलमान जब डॉक्टर उमर रियाज से बात कर रहे थे तो घर की चुलबुली सदस्य तेजस्वी प्रकाश का बीच में बोलना उन्हें पसंद नहीं आया। 
शो के प्रोमो में सलमान अपना टेंपर खोते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस बार दिवाली वीक पर घर का कैप्टन चुनने को लेकर आपसी सहमित नहीं होने पर जो हालात दिखाई दिए उस पर सलमान खान सभी पर गुस्सा दिखाते हैं। घर के सभी सदस्यों से बात करते हुए इसकी वजह जानने की कोशिश करते हैं। सलमान कंटेस्टेंट उमर रियाज से कहते हैं कि ‘मुश्किल घड़ी में किसकी मदद मांगेंगे-शमिता की या तेजस्वी की। इस सवाल के जवाब में उमर, तेजस्वी का नाम लेते हैं क्योंकि वह उन्हें फन लविंग पाते हैं। सलमान खान उनके इस च्वॉयस पर सैटिसफाइड नहीं होते हैं और पूछते हैं कि मुश्किल समय में फन लविंग कैसे काम आएगा?।
सलमान खान  अभी उमर रियाज के जवाब की उम्मीद कर ही रहें थे कि इस बात को सुनते ही तेजस्वी प्रकाश बीच में ही बोल पड़ती हैं कि आप इसको इतनी बार क्यों रिपीट कर रहे हैं? क्या वह मुश्किल समय में मेरे पास नहीं आ सकता? 
तेजस्वी ने इस बात को जिस टोन में कहा वह सुनकर सलमान खान को गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा ‘और तुम मुझसे इस तरह क्यों बात कर रही हो, ऐसे मुझसे बात मत करना मैडम। अगर कोई मर रहा है तो कोई आपके पास कॉमेडी के लिए आएगा, जस्ट बिकॉज यू आर फन लविंग’। प्रोमो में दिख रहा है कि अपकमिंग एपिसोड में रैपर बादशाह ‘बिग बॉस 15’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगे। सलमान बादशाह के साथ स्टेप करते और हंसते नजर आ रहे हैं।
 

Related Posts