लंदन । इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन आलोचना झेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन में सामने आये हैं। पीटरसन ने कहा कि खिलाड़ी भी इंसान हैं रोबोट नहीं जो हर समय जीत जाये। खेल में हार जीत होती रहती है। खिलाड़ियों को इस कठिन समय में प्रशंसकों के समर्थन की जरुरत होती है। भारत टी20 विश्वकप में पहले दोनो मैच हारने के कारण सेमीफाइनल की दौड़ से तकरीबन बाहर हो गया है। टीम को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण सभी ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया कि खेल में एक विजेता और एक हारने वाला होता है। कोई भी खिलाड़ी हारने के लिए नहीं खेलता है। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है। कृपया महसूस करें कि खिलाड़ी भी रोबोट नहीं हैं और उन्हें हर समय समर्थन की जरुरत रहती है। पूर्व खिलाड़ियों ने बल्लेबाजों के शॉट चयन के अलावा बल्लेबाजी क्रम में अचानक बदलाव पर भी सवाल उठाए। वहीं पूर्व भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी टीम का समर्थन किया। हरभजन ने ट्वीट किया कि अपने खिलाड़ियों को लेकर अधिक कड़ा रुख मत अपनाइए। हां हम उन्हें बेहतर क्रिकेट खेलने के लिए जानते हैं। इस तरह के परिणामों के बाद खिलाड़ियों को सबसे अधिक दुख होता है पर प्रशंसकों को अपना धैर्य बनाये रखना चाहिये।
स्पोर्ट्स
पीटरसन ने भारतीय टीम का समर्थन किया