देश का कोयले का आयात मई महीने में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 2.40 करोड़ टन पर पहुंच गया। पिछले साल मई 2018 में कोयले का आयात 2.09 करोड़ टन रहा था। यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जबकि सरकार एक अरब टन के कोयला उत्पादन के लक्ष्य की समयसीमा में ढील देने पर विचार कर रही है। सरकार ने देश की प्रमुख कोयला उत्पादक कोल इंडिया लिमिटेड के लिए यह लक्ष्य तय किया है। घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है।मई में कोयले का आयात 2.40 करोड़ टन रहा है, जबकि अप्रैल में यह 2.63 करोड़ टन रहा था।