YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

पिता की तहर गोवा की सेवा करना चाहता हूं, मुझे उम्मीद हैं पार्टी पणजी से लड़ने का मौका देगी 

पिता की तहर गोवा की सेवा करना चाहता हूं, मुझे उम्मीद हैं पार्टी पणजी से लड़ने का मौका देगी 

पणजी । गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बड़े सुपुत्र उत्पल पर्रिकर अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर गोवा की सेवा करना चाहते हैं। उत्पल पर्रिकर पणजी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करना चाहते हैं, और उन्होंने इसकी इच्छा भी जाहिर की है। उत्पल ने कहा कि मैंने पहले ही पार्टी को पणजी से (चुनाव) लड़ने की अपनी इच्छा के बारे में बता दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि पार्टी मुझे टिकट देगी। मैं लगातार भाजपा के संपर्क में हूं। पणजी निर्वाचन क्षेत्र का पूर्व में कई बार मनोहर पर्रिकर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
इसके बाद सवाल पूछा गया अगर भाजपा ने उत्पल को टिकट नहीं दिया,तब वह क्या करने वाले हैं, इस पर उन्होंने कहा कि वह पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ूगा। बता दें कि उत्पल हमेशा से ही अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहते थे।इसकारण उन्होंने अपने पिता की ही तरह इंजीनियरिंग की लेकिन उन्हें इसके लिए अमेरिका जाना पड़ा। इसी दौरान उन्हें अपनी जीवनसंगनी मिल गई। अमेरिका से डिग्री हासिल करने के बाद उत्पल की घरवापसी हुई और उन्होंने राजनीति में आने के स्थान पर अपना कारोबार शुरू किया। लेकिन पिता के असमय अलविदा कहने के बाद अब उन्होंने पिता की ही तरह जनता की सेवा करने का मन बनाया है।  पूर्व रक्षा मंत्री के अंतिम समय में उत्पल उनके करीब रहे। उनके साथ मंच तक साझा करने लगे। पिता की लंबी उम्र की प्रार्थना करते हुए भी दिखाई दिए। हालांकि उनकी कोई भी राजनैतिक महत्वाकाक्षाएं नहीं थी और अभी भी नहीं दिखाई देती हैं।
 

Related Posts