YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में बढ़ रही ठंड, पार 15.6 डिग्री तक पहुंचा -दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में आया

 दिल्ली में बढ़ रही ठंड, पार 15.6 डिग्री तक पहुंचा -दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में आया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 94 प्रतिशत दर्ज की गई। इससे पहले न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री और अधिकतम 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह ‘बहुत खराब’श्रेणी में दर्ज किया गया। यह सोमवार को भी बहुत खराब श्रेणी में था।
 गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा, 51 और 100के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, तथा 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है। मौसम विभाग ने कहा था कि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और उसने न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान क्रमश: 15 एवं 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई थी।
 

Related Posts