YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

धनतेरस पर सोना-चांदी वायदा बाजार में हुए सस्‍ते, निवेश का स्वर्णिम अवसर

धनतेरस पर सोना-चांदी वायदा बाजार में हुए सस्‍ते, निवेश का स्वर्णिम अवसर

नई दिल्‍ली । धनतेरस पर सोने और चांदी सस्ता हो गया। एमसीएक्स पर मंगलवार को दिसंबर डिलीवरी के सोने के लिए 9859 लॉट का कारोबार हुआ। सोना 64791 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्‍तर के पिछले बंद से 161 रुपए नीचे कारोबार कर रहा था। वहीं दिसंबर डिलीवरी की चांदी 47903 रुपए प्रति किलो के पिछले बंद से 78 रुपए नीचे कारोबार कर रही थी।
दूसरी तरफ वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 10 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,673 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,683 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 230 रुपए की गिरावट के साथ 63,014 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,244 रुपए प्रति किलो बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,783 डॉलर प्रति औंस और 23.75 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘अमेरिका के जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत सोमवार को 1,783 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहने से सोने की कीमतों में स्थिरता रही।’ 
 

Related Posts