YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मां के पेट से निकाला 5 माह का भ्रूण फिर वापस गर्भ में डाला

 मां के पेट से निकाला 5 माह का भ्रूण फिर वापस गर्भ में डाला

ब्रिटेन में गर्भवती महिला की ऐसी सर्जरी की खबर सामने आई है जिसने दुनिया को हैरत में डाल दिया। लंदन में एक महिला बेथन सिम्पसन के गर्भ से एक 20 हफ्ते यानी 5 महीने का भ्रूण निकाला गया। जिसके बाद उस दुबारा ऑपरेशन कर गर्भ में स्थापित कर दिया गया। बेथन सिम्पसन प्रैग्नैंट थीं और उनके गर्भ में बीते दिसंबर, 2018 के दौरान 5 महीने का बच्चा था। इस दौरान एक नियमित स्कैन दौरान उस पता चला कि शिशु बच्चे का सिर नहीं बढ़ रहा और बच्चे की रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से विकसित नहीं हुई। इस बच्चे को स्पाइना विफिडा नामक बीमारी होने का पता चला था। इसके बाद बेथन को डाक्टरों ने उन्हें 2 विकल्प दिए। या तो वह अपनी प्रैग्नैंसी को इसी तरह जारी रखें या फिर भ्रूण का ऑप्रेशन करवा लें। 26 वर्षीय महिला ने अपने बच्चे के लिए तीसरे विकल्प का चुनाव किया। बेथन ने कहा कि बच्चे की सर्जरी के लिए हमें कुछ गंभीर सख्त मानदंडों को भी पूरा करना था। मैं और बेबी एमनियोसेंटेसिस,एमआरआई और जैसे टैस्टों और अनथक स्कैन से गुजरे और 17 दिसंबर को सर्जरी के लिए योजना बनाई गई। अगले कुछ हफ्तों के लिए हमारा जीवन एक रोलरकोस्टर जैसा था। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन अस्पताल में सिम्पसन के गर्भ से बच्चे को निकाल उसकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई जो सफल रही। सर्जरी के बाद बच्चे को वापस गर्भ में स्थापित कर दिया गया जो अब अप्रैल 2019 में फिर जन्म लेगा।

Related Posts