YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक पर लगाया एक करोड़ का जुर्माना

आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक पर लगाया एक करोड़ का जुर्माना

भारतीय ‎रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एचडीएफसी बैंक पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने केवाईसी मानदंडों और धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग पर निर्देशों का पालन न करने के कारण एचडीएफसी बैंक पर यह जुर्माना लगाया है। इससे पहले विभिन्न सुरक्षा और अन्य कारणों से आरबीआई ने इस साल में कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एसबीआई, कॉर्पोरेशन बैंक, इलाहबाद बैंक सहित 40 से ज्यादा बैंकों पर जुर्माना ठोका है। जानकारों के मुताबिक पीएनबी घोटाले के बाद आरबीआई ने बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य के मद्देनजर बैंकों के खिलाफ कावाई करते हुए ये जुर्माने लगाए हैं। हालां‎कि एचडीएफसी बैंक के शेयर पर आरबीआई के जुर्माने का कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ रहा है। बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर बुधवार को 2,416.80 रुपए के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 2,418 रुपए पर खुला।

Related Posts