इस्लामाबाद । सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने पीएम इमरान खान की ओर से प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को संभालने के तरीके की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इमरान खान को देश का प्रधानमंत्री बनने की जगह पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। यह उनकी प्रतिभा के अनुरूप है।
इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए शाह ने कहा टीएलपी विरोध के मुद्दे को संभालने में पाक सरकार की अक्षमता के कारण कई कीमती जानें चली गईं। एक पखवाड़े पहले हुई झड़पों के बाद से 11 टीएलपी कार्यकर्ताओं और आठ पुलिसकर्मियों सहित 19 लोगों की जान चली गई और 300 से अधिक घायल हुए थे। विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य शाह ने कहा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार वह काम करती है, जिसे वह न उगल सकती है न निगल सकती है। उन्होंने सभी पक्षकारों से कहा कि वह बैठकर विचार करें कि देश हित में क्या है।
खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने क्रिकेटर से नेता बने खान को यह कहते हुए सुना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम यूएई में चल रहे टी20 विश्व कप में उनकी वजह से शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा मैंने पूर्व में भी कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए यही बेहतर है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करें।
वर्ल्ड
प्रधानमंत्री बनने से बेहतर है पीसीबी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालें इमरान : शाह