कंगना रनोट इन दिनों अपने होम प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर चर्चा में हैं। आए दिन उनकी इस फिल्म को लेकर अपडेट सामने आता रहता है। अब कंगना ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है। कंगना ने पोस्ट में फिल्म के सेट से कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वह 'टीकू वेड्स शेरू' के फर्स्ट लुक की शूटिंग देखते हुए सेट पर नजर आ रही हैं। एक फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "टीकू वेड्स शेरू के फर्स्ट लुक की शूटिंग अपने पसंदीदा जतिन कंपानी के साथ कर रही हूं।" कंगना ने अपने पोर्टफोलियो से एक पुरानी फोटो भी शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरा पहला पोर्टफोलियो, जिसे जतिन कंपानी ने क्लिक किया था। मुझे अपना पहला ब्रेक 'गैंगस्टर' से मिला, क्योंकि अनुराग बासु को यह फोटो पसंद आई थी। आज मैं बतौर निर्माता फिर से जतिन के साथ अपनी यात्रा शुरु कर रही हूं। कितना प्यारा संयोग है?' एक और तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, 'जिंदगी में पहली बार सिर्फ कैमरे के पीछे काम कर रही हूं।' 'टीकू वेड्स शेरू' के निर्देशक साई कबीर हैं। इस फिल्म में कंगना ने अपने पसंदीदा कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को साइन किया है।