नई दिल्ली । दीपावली के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे लेकिन एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। क्योंकि संवत 2078 की शुरुआत हो रही है और नए साल की शुरुआत पर कोई भी नया काम करना या फिर निवेश शुभ माना जाता है। हिन्दू मान्यता के मुताबिक इस दिन शेयर बाजार में मूहुर्त ट्रेडिंग पर निवेश शुभ होता है। इसलिए हर साल दिवाली के लिए शेयर बाजार खुलता है और एक घंटे के लिए ट्रेडिंग होती है। दिवाली के दिन 4 नवंबर को शेयर बाजार में शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे के बीच मूहुर्त ट्रेडिंग होगी। इस दौरान निवेश करना शुभ माना जाता है। उस दिन संवत 2078 शुरू होगा। इस दौरान बाजार में निवेश से सुख और समृद्धि आती है। ऐसी हिन्दू मान्यता है। अगर आप इस मौके पर निवेश करना चाहते हैं तो ब्रोकरेज हाउस सीएलआई रिसर्च और सेमको आपके लिए खास शेयर लाए हैं। इनमें लंबी अवधि का निवेश न सिर्फ आपकी कमाई को बढ़ाएगा बल्कि पोर्टफोलियो को भी बैलेंस करेगा।
इकॉनमी
दिवाली पर एक घंटे के लिए होगी मुहूर्त ट्रेडिंग