YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 नवाब मलिक रविवार को फिर करेंगे 'खुलासे

 नवाब मलिक रविवार को फिर करेंगे 'खुलासे

नई दिल्ली । महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीबी) नेता नवाब मलिक ने रविवार को फिर एक खुलासा करने का दावा किया है। उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामना देते हुए कहा कि होटल ' कई राज छुपे हैं। आपको बता दें कि मलिक ने बीते दिनों एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने अधिकारी के पहनावे से लेकर जाति तक पर सवाल उठाया है। नवाब मलिका ने आज ट्वीट कर कहा, 'शुभ दीपावली। आप सभी की दिवाली मंगलमय हो। होटल 'द ललित' में कई राज छुपे हैं। मिलते हैं रविवार को। एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े ने विलासितापूर्ण जीवनशैली संबंधी आरोपों पर मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक उनके खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं। मलिक ने वानखेड़े पर करोड़ों रुपयों की जबरन वसूली करने और एक ईमानदार अधिकारी की पहुंच से बाहर रहने वाले महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया है। वानखेड़े की बहन यासमीन और उनकी पत्नी भी अधिकारी के बचाव में उतर आईं। यासमीन वानखेड़े ने कहा कि मलिक को अपने ''मानसिक स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए।'' इससे पहले वानखेड़े पर निशाना साधते हुए मलिक ने दावा किया था कि भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी एक लाख रुपये का पायजामा, 70 हजार रुपये से अधिक मूल्य की कमीज तथा 25-50 लाख रुपया मूल्य की घड़ियां पहनते हैं। मलिक के दावों पर समीर वानखेड़े ने कहा, '' उन्हें लोखंडवाला इलाके में जाना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि मेरे कपड़ों के दाम क्या हैं। वह अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें अधूरा ज्ञान है और उन्हें चीजों के बारे में सही जानकारी जुटानी चाहिए।
 

Related Posts