YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देश में कोरोना के 11903 केस, 311 मरीज़ों की मौत -गुजरात में कोरोना के 30 नए मामले, किसी की मौत नहीं  -पचास प्रतिशत नागरिकों का अभी तक टीकाकरण नहीं : उपराष्ट्रपति -महाराष्ट्र में संक्रमण के 1,078 नए मामले, 48 रोगियों की मौत

देश में कोरोना के 11903 केस, 311 मरीज़ों की मौत -गुजरात में कोरोना के 30 नए मामले, किसी की मौत नहीं  -पचास प्रतिशत नागरिकों का अभी तक टीकाकरण नहीं : उपराष्ट्रपति -महाराष्ट्र में संक्रमण के 1,078 नए मामले, 48 रोगियों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बुधवार को थोड़ा सा इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 11903 नए मामले पाए गए। वहीं इस समयावधि में 311 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 13159 लोग ठीक हुए और घरों को लौटे। मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 151209 केस एक्टिव हैं। वहीं अब तक 33697740 लोग अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। बताया गया कि कोविड के चलते अब तक 459191 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना मामले में 2 हजार 567 मामलों की कमी आई है।
   वहीं देश में मंगलवार तक कोविड-19 रोधी टीकों की 107 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को 41 लाख 16 हजार 230 खुराक दी गईं, जिसके बाद कुल खुराकों की संख्या बढ़कर 1 अरब 7 करोड़ 29 लाख 66 हजार 315 खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि भारत की 78 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक जबकि 38 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के उपकरण के रूप में टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है।
 गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,26,627 पहुंच गए। हालांकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है और मृतक संख्या 10,090 पर स्थिर है। एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से 27 लोगों को छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों संख्या बढ़कर 8,16,338 हो गई है। उन्होंने बताया राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 199 है। अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा सात मामले वडोदरा से आए हैं जिसके बाद जूनागढ़ से छह, अहमदाबाद से पांच मामले आए हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक,  3.02 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया। राज्य में टीके की 7.13 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में कोविड का कोई नया मामला नहीं मिला है। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले 10,654 हैं जबकि 10,647 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और तीन मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। उधर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश में लगभग 50 प्रतिशत नागरिकों के कोरोना वायरस-रोधी टीका न लेने पर चिंता व्यक्त करते हुए राजनेताओं और मीडिया से मंगलवार को अपील की कि वे लोगों को इस बारे में शिक्षित करें। उपराष्ट्रपति ने यहां दामोदरम संजीवैया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘टीका लेना हर किसी का कर्तव्य है। यह एक सुरक्षा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब भी 50 प्रतिशत लोगों ने टीका नहीं लिया है।’ नायडू ने कहा, ‘यह क्या है? क्या हो रहा है? ऐसा लग रहा है कि जैसे कि वे (प्रधानमंत्री) मोदी या (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) जगन मोहन रेड्डी के लिए टीके लगवा रहे हैं। यह केवल अनभिज्ञतावश हो रहा है, वे गुमराह हो रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि 50 फीसदी लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, ऐसा टीके की कमी के कारण नहीं हुआ, बल्कि यह हर जगह उपलब्ध है। जो भी मांगता है, उसे मुफ्त मिलता है। इसलिए लोगों को शिक्षित किया जाना चाहिए। यह राजनेताओं और मीडिया के कर्तव्य का हिस्सा है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मीडिया को रचनात्मक दृष्टिकोण, एकता और सामाजिक दायित्व निभाने पर ध्यान देना चाहिए। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,12,965 हो गई। इसके अलावा 48 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,40,274 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कहा कि राज्य में पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के 269 तथा मौत के 10 अधिक मामले सामने आए हैं। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,095 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,53,581 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 15,552 है। बीते 24 घंटे में 91,105 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है। अब तक 6,28,43,792 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 

Related Posts