YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 ओला फाइनेंशियल की बीमा कारोबार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने की योजना

 ओला फाइनेंशियल की बीमा कारोबार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने की योजना

नई दिल्ली । ओला की अनुषंगी ओला फाइनेंशियल सर्विसेज (ओएफएस) अपने बीमा कारोबार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी का ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (एएनजेड) जैसे बाजारों के लिए उत्पाद डिजाइन कर अपनी मोबिलिटी सेवाओं को समर्थन देने पर ‎विचार कर रही है। ओला की मूल कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज ने कहा कि ओएफएस के लिए बीता वित्त वर्ष काफी संकट वाला रहा। सामान्य तौर पर बाहरी कारणों से ऋण का कारोबार पर प्रभाव पड़ा है। साथ ही इस दौरान मोबिलिटी कारोबार पर भी इसकी दोहरी मार पड़ी। इस तरह ओलामनी ब्रांड पर भी इसका असर देखने को मिला। एएनआई टेक्नोलॉजीज ने कंपनी पंजीयक के पास जमा कराए गए दस्तावेजों में कहा है कि ओएफएस ने सफलतापूर्वक जोखिम का प्रबंधन किया और खराब होते ऋण परिदृश्य में इसको सीमित किया। साथ ही कंपनी ने जोखिम को कम करने के लिए आगे बढ़कर कदम उठाए। कंपनी ने कहा कि उसने ऋण और बीमा कारोबार दोनों में नए उत्पाद और क्षमताओं की पेशकश की है। कंपनी ने पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारकों से अपनी भागीदारी को और गहरा किया है। ओला से इस बारे में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है ‎कि ओएफएस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बीमा कारोबार का विस्तार कर रही है। इससे उसके मोबिलिटी कारोबार को भी समर्थन मिलेगा। कंपनी ब्रिटेन और एएनजेड जैसे बाजारों के लिए नवोन्मेषी बीमा उत्पाद डिजाइन कर रही है।
 

Related Posts