YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

सहायक कोच को वेस्टइंडीज की वापसी की उम्मीदें

सहायक कोच को वेस्टइंडीज की वापसी की उम्मीदें

वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी इस्टविक ने आईसीसी विश्व कप क्रिकेट मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मिली करारी हार के बाद टीम से कहा है कि वह बहाने बनाने की जगह हार के कारणों पर ध्यान दे। साथ ही कहा कि उन्हें एकजुट होकर वापसी के प्रयास करने चाहिये। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 321 रन बनाए लेकिन उसकी खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए बांग्लादेश ने 8.3 ओवर शेष रहते हुए दो विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। विश्व कप के इतिहास में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पांच मैचों में लगातार तीसरा मैच गंवाने वाली टीम के सहायक कोच इस्टविक ने कहा, ‘पिच और मैदान के आकार को देखते हुए मुझे लगता है कि हमने 60 रन कम बनाए थे। हमें जो मौके मिले हम उसका फायदा नहीं उठा सके।'उन्होंने कहा, ‘ हमारे बड़े खिलाड़ी नहीं चले पर इसके बाद भी हम 321 रन बना सके और हमारे गेंदबाजों को इस लक्ष्य का बचाव करना चाहिए था। यह सही है कि हमने अच्छा नहीं खेला और इसी कारण हार गये।' इस हार के बाद वेस्टइंडीज के नाक आउट में पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगा है लेकिन इस्टविक को उम्मीद है कि टीम दमदार वापसी करेगी। 

Related Posts