YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

इराकी पीएम की हत्या का प्रयास नाकाम, ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे मुस्तफा अल-कदिमी

इराकी पीएम की हत्या का प्रयास नाकाम, ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे मुस्तफा अल-कदिमी

बगदाद । इराक के प्रधानमंत्री की हत्या का प्रयास किया गया जो विफल हो गया। इराकी पीएम मुस्तफा अल-कदिमी रविवार रात अपने आधिकारिक आवास पर हुए ड्रोन हमले में बाल-बाल बच गए हैं। उनके कार्यालय ने बयान जारी करते हुए इसकी सूचना दी। बयान में कहा गया कि एक ड्रोन ने प्रधानमंत्री के आवास को निशाना बनाने की कोशिश की जो घायल नहीं हुए हैं। इराकी पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, 'विश्वासघात के हमले' हमारी हिम्मत को नहीं कुचल सकते। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सुरक्षा बलों के इरादे नहीं डगमगाएंगे क्योंकि वे लोगों की सुरक्षा को बनाए रखने, न्याय और कानून को लागू करने के लिए काम करते हैं। मुस्तफा अल-कदिमी ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं। इराक की खातिर सभी शांति और संयम बनाए रखें।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रीन जोन, जहां सरकारी भवन और विदेशी दूतावास स्थित हैं, में मौजूद पश्चिमी राजनयिकों ने कहा कि उन्होंने इलाके में विस्फोट और गोलियों की आवाज सुनी थी। फिलहाल किसी भी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब भारी हथियारों से लैस ईरान समर्थक समूहों ने 10 अक्टूबर को हुए आम चुनाव के नतीजों के विरोध में ग्रीन जोन के पास प्रदर्शन किया था। यह पहली बार नहीं है जब किसी राज्य के मुखिया को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। 2019 में वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो भी विस्फोटक ड्रोन से हत्या के प्रयास में बाल-बाल बचे थे। यह हमला उस वक्त हुआ था जब वह कराकस में एक सैन्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति ने हमले के लिए कोलंबिया को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन बोगोटा ने उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
 

Related Posts