YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज-श्रीलंका को खेलने होंगे फर्स्ट राउंड के मैच 

अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज-श्रीलंका को खेलने होंगे फर्स्ट राउंड के मैच 

दुबई ।ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को सुपर 12 स्टेज में खेलने के लिए सीधे तौर पर प्रवेश मिला है। वहीं दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज और श्रीलंका को करारा झटका लगा है। इन दोनो को ही सुपर 12 में जगह बनाने के लिए अब फर्स्ट राउंड के मैच खेलने होंगे। इस दौरान 4 क्वालीफायर टीमें से भी इन दोनों टीमों को खेलना होगा। 
आईसीसी ने अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफिकेशन की तारीख 15 नवंबर रखी थी। 15 नवंबर को आईसीसी टी-20 रैकिंग में टॉप 8 पर रहने वाली टीमों को ही मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला। वहीं बाकी की टीमों को क्वालीफिकेशन राउंड के जरिए सुपर 12 में प्रवेश करने का अवसर मिलेगा। वेस्टइंडीज ने इस साल खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में सीधे तौर पर सुपर 12 स्टेज में जगह बनाई थी पर कई स्टार खिलाड़ी होने के बाद भी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष आठ टीमों जगह नहीं बना पायी। 
 

Related Posts