YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 रॉयल एनफील्ड जल्द ही लांच करेंगी दो धांसू बाइक  - ये बाइक है सुपर मेटयोर 350 और 2022 रॉयल एनफील्ड स्क्रेम  411 

 रॉयल एनफील्ड जल्द ही लांच करेंगी दो धांसू बाइक  - ये बाइक है सुपर मेटयोर 350 और 2022 रॉयल एनफील्ड स्क्रेम  411 

नई दिल्ली ।  देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही दो धांसू बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मेटयोर 350 और 2022 रॉयल एनफील्ड स्क्रेम  411 लॉन्च करने वाली है, जो बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कंपनी के मौजूदा एडवेंचर ऑफ रोडिंग बाइक आरई ‎हिमालयम का सस्ता वेरिएंट हो सकती है, जो एडवेंचर बाइक लवर्स के लिए अच्छी खबर है।
 हाल ही में रॉयल एनफील्ड स्क्रेम  411 की स्पाई इमेज सामने आई है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक एडवेंचर बाइक होगी, जो लुक और फीचर्स के मामले में भी लोगों को आकर्षित करेगी। हाल ही में इसकी लीक इमेज जारी की, जिसमें इसके लुक और डिजाइन के बारे में पता चला है। लीक इमेज के मुताबिक यह हिमालयन से काफी इंस्पायर्ड है। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बाइक में 19 इंच की फ्रंट व्हील, स्पोक व्हील, सिंगल पीस ग्रैब रेल और हिमायलन स्टाइल के फ्यूल टैंक समेत अन्य सिमिलर डिजाइन दिखेंगे।इंजन और पावर की बात करें तो अपकमिंग स्क्रैम 411 में 411सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड एसओएचसी इंजन लगा होगा, जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। 
रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग स्क्रैम 411 को 2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में हिमालयन की अपेक्षा अलग तरीके के टेललैंप और रियर इंडिकेटर के साथ ही रिवाइज्ड हेडलैंप मास्क और बड़ी विंड स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसमें स्प्लिट सीट और कंफर्टेबल पीलियन सीट देखने को मिलेंगे। साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिल सकते हैं। 
 

Related Posts