सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म में सलमान खान जो किरदार निभाने वाले हैं, उस रोल को पहले अनिल कपूर को ऑफर किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, 'अंतिम' में सलमान का किरदार निभाने के लिए अनिल को पहले अप्रोच किया गया था। फिल्म बनाने की योजना के शुरुआती दौर में अनिल के नाम पर विचार किया गया था। इससे पहले कि अनिल के नाम पर मुहर लग पाती, घोषणा हो गई थी कि फिल्म में सलमान एक गेस्ट अपीयरेंस देंगे। हालांकि, सलमान अब फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए दिखने वाले हैं। सलमान के अलावा उनके बेहनोई आयुष शर्मा भी लीड रोल निभा रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। 'अंतिम' मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' की हिन्दी रीमेक है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग-संसार) सलमान से पहले अनिल कपूर को ऑफर हुई थी 'अंतिम