नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'नो लैंड्स मैन' में नजर आएंगे। इसके जरिए वह अंग्रेजी फीचर फिल्मों की ओर रुख कर रहे हैं। अब हाल ही में इस फिल्म से नवाजुद्दीन का फर्स्ट लुक सामने आया है। नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, "क्या कोई इस लड़के के बारे में जानता है? मैं उसे ढूंढ रहा हूं। मैं उसके बारे में ज्यादा नहीं जानता, सिवाय इसके कि वह फिल्म 'नो लैंड्स मैन' से नवीन है, जिसे प्रतिष्ठित बुसान फिल्म फेस्टिवल में किम जिसियोक पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है और यह फर्स्ट लुक है।" फिल्म के फर्स्ट लुक में नवाजुद्दीन बेहद जुदा अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस लुक में अभिनेता सीधे कैमरे के सामने किसी चीज को निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं। 'नो लैंड्स मैन' में नवाजुद्दीन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रंगमंच के कलाकार मेगन मिशेल और बांग्लादेशी संगीतकार और अभिनेता तहसन रहमान खान भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। संगीतकार ए आर रहमान निर्माता श्रीहरि साठे के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म को पहले ही बुसान फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड के लिए नामांकित किया जा चुका है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग-संसार) 'नो लैंड्स मैन' से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक आउट