नई दिल्ली । निवेशकों के लिए एक और शानदार सप्ताह की शुरुआत हो गई है। सोमवार को मर्चेंट पेमेंट कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का 18300 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) खुल गया है। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। निवेशकों को लंबे समय से इसका इंतजार था। 10 नवंबर तक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं। पेटीएम के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 2,080 रुपए से 2,150 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी ने न्यूनतम बिड लॉट साइज 6 इक्विटी शेयरों पर और उसके बाद 6 शेयरों के गुणकों में तय किया है। खुदरा निवेशक एक लॉट के लिए न्यूनतम 12,900 रुपए का निवेश कर सकते हैं और उनका अधिकतम निवेश 15 लॉट के लिए 1,93,500 रुपए होगा। इश्यू साइज 18,300 करोड़ रुपए है। ताजा इश्यू 8,300 करोड़ रुपए का है जबकि ऑफर फॉर सेल 10,000 करोड़ रुपए का है। बाजार में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 18 नवंबर को हो सकती है। कंपनी का लक्ष्य पेटीएम के इकोसिस्टम को और मजबूत करना है, जिसमें उपभोक्ताओं और व्यापारियों के अधिग्रहण और रिटेंशन व उन्हें प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं (4,300 करोड़ रुपए) तक अधिक पहुंच प्रदान करना शामिल है। कंपनी का लक्ष्य अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के साथ नई व्यावसायिक पहल, अधिग्रहण और रणनीतिक साझेदारी (2,000 करोड़ रुपए) में निवेश करने का भी है। पेटीएम उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में अग्रणी है। यह सबसे बड़ा भुगतान प्लेटफॉर्म है। इसका कुल व्यापारी आधार 31 मार्च, 2019 तक 11.2 मिलियन से बढ़कर 31 मार्च, 2021 तक 21.1 मिलियन हो गया है।
इकॉनमी
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ खुला