YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

यूपी विधानसभा के साथ बीजेपी ने बिहार में अभी से शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी

यूपी विधानसभा के साथ बीजेपी ने बिहार में अभी से शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी

नई दिल्ली । भाजपा हर चुनाव पूरी तैयारी के साथ लड़ती है। चुनावी तैयारियों के मामले में कभी विश्राम नहीं करती। मौजूदा समय पार्टी ने एक तरफ यूपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है तो दूसरी तरफ बिहार में अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी अगले छह अप्रैल तक हर बूथ पर पन्‍ना प्रमुख बनाएगी। रविवार को दिल्‍ली में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होकर लौटे प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने निकट भविष्‍य के बीजेपी के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवंबर तक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो जाएगी। इसे साथ ही दिसंबर तक मंडल स्तर पर कार्यसमिति को पूरा करना है। उन्‍होंने बहताया कि पार्टी बूथ अध्यक्ष कमेटी और पन्ना प्रमुख बनाने के लक्ष्य पर जोर-शोर से काम करेगी। जिला स्‍तर पर 31 दिसंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे किए जाएंगे। ये तीन दिन के होंगे। उन्‍होंने बताया कि बिहार में पार्टी ने प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए हैं जिसके तहत छह अप्रैल, 2022 तक हर बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाने के लक्ष्य पर पूरी मजबूती से काम किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि बीजेपी के लिए किसी भी चुनाव में पन्ना प्रमुखों की भूमिका अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण होती है। पार्टी, बूथ अध्यक्ष के नीचे स्तर पर पन्ना प्रमुख के स्तर पर लोगों से जुड़ेगी ताकि न सिर्फ संगठन में मजबूती आए बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों कनेक्‍ट भी किया जा सके। 
 

Related Posts