नई दिल्ली । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा शुरू होगा। इस दौरे के साथ ही सीएम योगी पश्चिमी यूपी की नब्ज टटोलेंगे। आठ नवंबर से 15 नवंबर के बीच मुख्यमंत्री का मेरठ और आसपास के जिलों का दौरा होगा। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर कैराना आ रहे हैं। कैराना में मुख्यमंत्री 411 करोड़ के 30 कार्यों का लोकार्पण और 83 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 10 नवंबर को मुख्यमंत्री के सहारनपुर आने का कार्यक्रम है, पर अफसरों के मुताबिक यह स्थगित भी हो सकता है। अगले दिन 11 नवंबर को मुख्यमंत्री का मेरठ दौरा होगा। मेरठ में मुख्यमंत्री देशभर के 17 पैरालंपिक विजेता खिलाड़ियों और प्रदेश के छह प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों के 2076 दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। मेरठ के बाद अगला कार्यक्रम 15 नवंबर के आसपास हापुड़ में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को रामपुर में होंगे। वह सपा सांसद आजम खां के गढ़ में सभा करके संदेश देंगे। वह यहां जिले को 63.58 करोड़ की रामपुर को सौगात देंगे। उनके आगमन के लिए सभी तैयरियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को फिजिकल कालेज के मैदान में जनसभा करेंगे। वह करीब 37.63 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण जबकि, लगभग 25.95 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। योगी आदित्यनाथ इस दौरान सरकार की उपलब्धियां तो गिनाएंगे ही, साथ ही आगामी योजनाओं के बारे में भी जनता से जुड़ने का प्रयास करेंगे। उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम स्थल पर आज दिन भर तैयारियों का दौर चलता रहा। इसके साथ ही रंगरोगन का काम भी चलता रहा।
रीजनल नार्थ
सीएम योगी पश्चिमी यूपी से करेंगे चुनावी शखनांद