YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे स्पेसएक्स कैप्सूल का टॉयलेट टूटा, अब डायपर पहनेंगे अंतरिक्ष यात्री

 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे स्पेसएक्स कैप्सूल का टॉयलेट टूटा, अब डायपर पहनेंगे अंतरिक्ष यात्री

वाशिंगटन । अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए  अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पहुंचे स्पेसएक्स रॉकेट का टॉयलेट टूट गया है। इस कारण धरती पर लौटते समय इन अंतरिक्ष यात्रियों को डायपर पहनना पड़ेगा। नासा के अंतरिक्ष यात्री मेगन मैकआर्थर ने इस स्थिति को भयानक बताया। उन्होंने कहा इसके बावजूद हम जैसे-तैसे इसे मैनेज कर लेंगे। 
धरती पर लौटने के दौरान मेगन मैकआर्थर और उनके साथ तीन और अंतरिक्षयात्री स्पेसएक्स के कैप्सूल में करीब 8 घंटे डायपर पहनकर बिताएंगे। स्पेसएक्स का यह कैप्सूल अंतरिक्ष में 210 दिनों तक रह सकता है, इसमें से वह पहले ही 200 दिन बिता चुका है। अमेरिका, फ्रांस और जापानी अंतरिक्ष यात्रियों को रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से निकलना था और सोमवार की सुबह उनका कैप्सूल मैक्सिको की खाड़ी में उतरने वाला था। लेकिन हवा की रफ्तार सुरक्षित सीमा से अधिक होने के कारण स्पेसएक्स ने अपने छह महीने के मिशन का समापन सोमवार दोपहर तक टाल दिया। अब अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की यात्रा आठ घंटे की होगी, जो पहले की तुलना में आधे से भी कम है।
उन्होंने अंतरिक्ष से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि स्पेसफ्लाइट बहुत सारी छोटी चुनौतियों से भरी है। हम अपने मिशन में इसका ध्यान रखेंगे। इसलिए हम डायपर पहनने के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हैं। मैकआर्थर के साथ लौटने वाले फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट ने कहा कि पिछले छह महीने वहां काफी तनावपूर्ण रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंतरिक्षयात्रियों ने स्टेशन के पावर ग्रिड को अपग्रेड करने के लिए स्पेसवॉक की एक सीरीज का आयोजन किया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर डॉक हुए एक रूसी रॉकेट के इंजन के अनजाने में स्टॉर्ट होने से यह अपने निर्धारित कक्षा को छोड़कर बाहर चला गया था। जिसे काफी मेहनत के बाद वापस लाया गया। 
इतना ही नहीं, रूसी फिल्म डॉयरेक्टर ने इस दौरान एक फिल्म की शूटिंग भी की। निजी एजेंसी स्पेसएक्स इन अंतरिक्ष यात्रियों के बदले दूसरे दल को भेजने के लिए अभी भी बुधवार की रात अभियान शुरू करने का लक्ष्य बना रहा है। खराब मौसम के साथ-साथ एक अंतरिक्ष यात्री की अज्ञात चिकित्सा समस्या के कारण भी इस उड़ान में देरी हुई है। अधिकारियों ने इसे मामूली समस्या बताया है जिसे लॉन्च के समय तक हल कर लेने की संभावना है। पिछले हफ्ते, स्पेसएक्स और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने खराब मौसम और अंतरिक्ष स्टेशन से कैप्सूल को वापस लाने के लिए आसन्न समय सीमा के कारण लॉन्च और लैंडिंग के कार्यक्रम में बदलाव किया।
 

Related Posts