YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 जल्द वायुसेना का गठन करेगा तालिबान, लिट्टे के बाद हवाई ताकत अर्जित करने वाला दूसरा आतंकी संगठन

 जल्द वायुसेना का गठन करेगा तालिबान, लिट्टे के बाद हवाई ताकत अर्जित करने वाला दूसरा आतंकी संगठन

काबुल । काबुल पर कब्जा करने के दो महीने बाद तालिबान अब खुद की वायु सेना स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ तालिबान दुनिया का दूसरा ऐसा आतंकी संगठन बन जाएगा, जिसके पास खुद की वायु सेना होगी। अब तक श्रीलंका की लिट्टे (एलटीटीई) के पास ही हवाई ताकत हुआ करती थी। एलटीटीई के पास श्रीलंकन वायु सेना के मिग-21 लड़ाकू विमान थे, जिसे बाद में श्रीलंकाई सेना ने नष्ट कर दिया था। 
तालिबान ने अफगान वायु सेना के विमानों और हेलिकॉप्टरों पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने काबुल पर कब्जे से पहले ही कंधार में अफगान वायु सेना के लड़ाकू हेलिकॉप्टरों को जब्त कर लिया था। तब तालिबान लड़ाके रूस में बने एमआई-17 और अमेरिका के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए थे। तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा कि हम वायु सेना के गठन की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो पायलट अफगान वायु सेना में काम कर रहे थे, उन सभी को माफी दे दी गई है। हमने उन्हें वापस आने और फिर से सेना में शामिल होने और अपने देश की मदद करने के लिए कहा है।
इन विमानों और हेलिकॉप्टरों के साथ तालिबान लड़ाकों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। तालिबान वर्तमान में पूर्व अफगान पायलटों के माध्यम से इन हेलिकॉप्टरों को उड़ा रहा है। तालिबान लड़ाकों के परेड के दौरान भी उनके काफिले के ऊपर हेलिकॉप्टरों को उड़ते देखा गया था। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले काबुल में मिलिट्री अस्पताल पर हुए हमले के दौरान तालिबान ने ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के जरिए ही लड़ाकों को उतारा था। 
तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने कहा हम पिछली सरकार की वायु सेना का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके पास जो प्रोफेशनल्स थे, हम कोशिश कर रहे हैं कि वे सभी काम पर लौटें। हमारे पास हर विभाग के लिए योजनाएं हैं। हम इन लोगों की खोजबीन कर रहे हैं। तालिबान के एक उच्च अधिकारी ने कहा हमारे लिए वायु सेना को स्थापित करना अनिवार्य है। इसमें कोई शक नहीं है कि एक पूर्ण वायु सेना जल्द ही बनाई जाएगी। 
एक बार शासन पूरी तरह से स्थापित हो जाने के बाद हम इन तैयारियों को और तेज करेंगे। हमारा शासन अभी तक पूरी तरह से स्थापित नहीं हुआ है। सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारिज्मी ने कहा कि जिस विमान को छोटी-मोटी मरम्मत की जरूरत थी उन्हें ठीक कर लिया गया है। अफगानिस्तान पुनर्निर्माण के लिए अमेरिका के स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल के जून 2021 के मूल्यांकन के अनुसार, अफगान वायु सेना के पास 200 से अधिक जहाज और हेलिकॉप्टर थे। इसमें कई तरह के 167 विमान शामिल थे। तालिबान ने खोस्त, कुंदुज, मजार-ए-शरीफ और हेरात जैसे कई रणनीतिक प्रांतों सहित पूरे देश में 9 प्रमुख हवाई अड्डों पर कब्जा कर लिया है।
 

Related Posts