YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अफगानिस्तान में शुरू हुआ चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी पोलियो उन्मूलन अभियान 

अफगानिस्तान में शुरू हुआ चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी पोलियो उन्मूलन अभियान 

काबुल । तालिबान द्वारा संचालित अफगान सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है। तालिबान के कार्यवाहक सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री डा कलंदर एबाद ने बताया कि देशभर में चार दिवसीय अभियान की सोमवार से शुरूआत हो गई है।
इस अभियान के तहत 5 साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो का टीका लगाया लागाया जाएगा। अफगानिस्तान पर नियंत्रण से पहले पिछले तीन वर्षों से, तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित टीकाकरण टीमों को अपने नियंत्रण वाले कुछ हिस्सों में घर-घर अभियान संचालित करने से इनकार कर दिया था।
तालिबान समूह को इस बात का स्पष्ट संदेह था कि (टीकाकरण) टीम के सदस्य पिछली सरकार या पश्चिमी देशों के जासूस हो सकते हैं। प्रतिबंध एवं संघर्ष के कारण पिछले तीन साल में 33 लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा सका है। तालिबान के कार्यवाहक सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री डा कलंदर एबाद ने बताया कि इसमें कोई शक नहीं है कि पोलियो एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज अगर नहीं किया गया तो यह हमारे बच्चों को मार देगी अथवा उन्हें स्थाई तौर पर विकलांग बना देगी। इसलिए, एक मात्र उपाय टीकाकरण को लागू करना है। 
अफगानिस्तान और पड़ोसी पाकिस्तान दुनिया में दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो स्थानिक है और यह बीमारी बच्चों में आंशिक पक्षाघात का कारण बन सकती है। देश 2010 से नियमित टीकाकरण अभियान चला रहा है, जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को टीका देते हैं। इनमें अधिकतर महिलाएं हैं, क्योंकि माताओं और बच्चों तक उनकी पहुंच बेहतर और आसान है। 
 

Related Posts