YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 इमरान सरकार के खिलाफ शनिवार को देश-व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा विपक्षी गठबंधन 

 इमरान सरकार के खिलाफ शनिवार को देश-व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा विपक्षी गठबंधन 

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में बढ़ती मंहगाई और बिगड़ते हालत के मद्देनजर बहुदलीय विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने शनिवार को प्रधान मंत्री इमरान खान सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और गठबंधन के महासचिव शाहिद खाकान अब्बासी द्वारा जारी बयान के अनुसार पीडीएम ने देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू करने के साथ-साथ सरकार   विरोधी मार्च निकालने का भी फैसला किया है। 
पूर्व प्रधानमंत्री अब्बासी ने कहा आज पीडीएम की आभासी बैठक के दौरान देश में समग्र आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता गठबंधन के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने की। अब्बासी ने बताया कि बैठक में मुद्रास्फीति, राष्ट्रीय जवाबदेही अध्यादेश, तथाकथित चुनावी सुधार आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा पीडीएम ने  घी, चीनी, दवाएं और अन्य आवश्यक वस्तुएं बिजली, गैस, पेट्रोल, गेहूं के आटे की कीमतों में वृद्धि को खारिज कर दिया। 
पीडीएम की वर्चुअल बैठक में फैसला लिया गया है कि सभी प्रांतीय राजधानियों में इमरान सरकार विरोध रैलियां की जाएंगी। अब्बासी ने कहा 13 नवंबर को कराची में, 17 नवंबर को क्वेटा में और 20 नवंबर को पेशावर में  विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा आखिरी रैली लाहौर में निकाली जाएगी, जहां से प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद की ओर कूच करेंगे। उन्होंने कहा यह इमरान खान से देश को छुटकारा दिलाने के लिए शुरु किया गया आंदोलन है, जो प्रधानमंत्री की पैकिंग करने के बाद ही समाप्त होगा।  
पीडीएम ने मांग की है कि बिजली, गैस, पेट्रोल और अन्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को वापस लिया जाए। बयान में कहा गया है कि मुद्रास्फीति के पीछे वास्तविक कारण इमरान खान की सरकार द्वारा किया गया ऐतिहासिक भ्रष्टाचार है। बैठक के प्रतिभागियों ने मांग की कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ हुए समझौते को सार्वजनिक किया जाए और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक आंदोलन शुरू करने का संकल्प लिया जाए।
 

Related Posts