अबु धाबी । अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किये हैं। राशिद ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है। राशिद ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का विकेट लेते ही अपने 400 विकेट पूरे किये। इसी के साथ ही राशिद टी20 क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गये हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रेकॉर्ड टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने अब तक कुल 553 विकेट लिए हैं। वहीं स्पिनर सुनील नारायण 425 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर 420 विकेट लेकर तीसरे और राशिद 400 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं।
स्पोर्ट्स
राशिद टी20 में 400 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने