YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 जीत के साथ 20 -20 क्रिकेट विश्व कप में भारत का सफर खत्म  

 जीत के साथ 20 -20 क्रिकेट विश्व कप में भारत का सफर खत्म  

दुबई ।  आईपीएल 20 -20 क्रिकेट विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में भारत ने  नामीबिया को 9 विकेट से पराजित कर शानदार जीत हांसिल की।  हालाँकि भारत का इस वर्ष 20 -20 क्रिकेट विश्व कप में सफर खत्म हो गया क्योंकि भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में एक विकेट पर 136 रन बनाकर जीत हांसिल की। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 37  गेंदों में 7  चौके 2 छक्के की सहायता से सर्वाधिक 56 रन बनाए। उन्हें जैन फ़्रायलिंक ने जैन ग्रीन के हाथों कैच कराया। लोकेश राहुल 36  गेंदों में 4  चौके, 2 छक्के की सहायता से  56 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार यादव ने 19  गेंदों में 4   चौके  की सहायता से 25  रन  बनाये। 
इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने नामीबिया को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया।  नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन बनाए।  नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।  पांचवें ओवर में माइकल वैन को जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी के हाथों कैच करा दिया।  उन्होंने दो चौके की सहायता से 15 गेंदों में 14 रन बनाए।  क्रैग विलियम्स रवींद्र जडेजा की गेंद पर ऋषभ पंत द्वारा बिना खाता खोले स्टंप कर दिए गए।  स्टीफन बार्ड को जडेजा ने 21 गेंदों में 21 रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू कर दिया।  बार्ड  ने एक चौका और एक छक्का भी मारा।  निचले क्रम में डेविड वीजे ने 25 गेंदों में दो चौके की सहायता से सर्वाधिक 26 रन बनाए।  उन्हें बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा ने कैच किया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3 - 3 विकेट लिए।  जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले। 
 

Related Posts