YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्‍ली में कोरोना के 25 नए केस दर्ज, लगातार 17वें दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई

दिल्‍ली में कोरोना के 25 नए केस दर्ज, लगातार 17वें दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्‍ली में  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 नए केस दर्ज हुए जबकि लगातार 17वें दिन कोरोना संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई। दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091 है  जबकि  कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी है। दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 342 है, इसमें से 165 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.023 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है। 
24 घंटे में सामने आए 25 के केसों के साथ ही कुल केसों का आंकड़ा 14,40,143 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 48 मरीज डिस्चार्ज हुए और रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा 14,14,710 है।  24 घंटे में हुए 41,304 टेस्ट हुए, इस तरह  टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,97,63,419 तक जा पहुंचा है। कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 121 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है। 
देश की बात करें तो  पिछले 24 घंटे 11, 451 नए कोरोना  केस सामने आए और 266 लोगों की मौत हुई। कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 366, 987 हो गई है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 142, 926 हो गई है, जो कि पिछले 262 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13, 204 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 33,763,104 हो गई है। वहीं कोरोना से होने वाली कुल मौतों की बात करें तो उसकी संख्या 461,057 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 23,84,096 वैक्सीनेशन  हुआ। अब तक कुल 1,08,47,23,042 वैक्सीनेशन  हो चुका है।
 

Related Posts