ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक की शूटिंग में बिजी हैं। अब खबर आ रह है कि ऋतिक ने फिल्म के पहले एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पूरी कर ली है। इस एक्शन सीक्वेंस शेड्यूल के रैप-अप की जानकारी एक्टर मंसूर अली खान ने UAE में फिल्म के सेट से कुछ फोटोज शेयर कर दी है। जिसमें वो टीम मेंबर और एक्टर ऋतिक रोशन के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। मंसूर ने इन फोटोज में फिल्म मेकर्स और ऋतिक को टैग करते हुए लिखा, "पहला क्रेजीएस्ट एक्शन सीक्वेंस पूरा हो गया है। चीयर्स टू ऋतिक रोशन, परवेज शेख।" बता दें कि ऋतिक रोशन में अपने इस एक्शन सीक्वेंस के शेड्यूल को दशहरे के मौके पर शुरू कर था। यह फिल्म विक्रम-बेताल की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है, जिसमें एक गैंगस्टर अपनी कहानी सुना हर बार पुलिस वाले से बचकर भाग जाता है। आपको बता दें कि फिल्म विक्रम वेधा साल 2017 में आई आर. माधवन और विजय सेतुपति की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। इस हिंदी रीमेक फिल्म को पुष्कर और गायत्री निर्देशन में बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्मात वाई नॉट स्टूडियों के बैनर तले किया जा रहा है। वहीं इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अलावा प्रभास लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म को अगले साल सितंबर में रिलीज किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग-संसार) ऋतिक रोशन ने पूरा किया 'विक्रम वेधा' का पहला एक्शन सीक्वेंस