ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब खबर आ रही है कि ऋतिक रोशन जल्द ही 'कृष-4' की शूटिंग भी शुरू कर देंगे। उन्होंने 'कृष-4' साइन भी कर ली है। इस बात को ऋतिक के पिता और फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने खुद कंफर्म किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ऋतिक ने फिल्म साइन कर ली है। हालांकि, अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि 'कृष-4' के लिए ऋतिक एक गाना भी गाने वाले हैं। फिलहाल, फिल्म के म्यूजिक पर काम शुरू हो गया है। स्क्रिप्ट लॉक होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। बता दें कि, फिलहाल ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इसके बाद वो दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर की शुरु करेंगे। इन दो फिल्मों के बाद ही 'कृष 4' फ्लोर पर आएगी।