श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अब हाल ही में पलक तिवारी ने फैंस के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की जानकारी शेयर की है। दरअसल, पलक जल्द ही एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। पलक ने सोशल मीडिया पर अपने पहले म्यूजिक वीडियो की झलक फैंस के साथ शेयर की है। उनके इस अपकमिंग वीडियो का नाम 'बिजली बिजली' है। इसे शेयर करते हुए पलक तिवारी ने कैप्शन में लिखा है, "मेरे इतने सारे लुक्स में से पहला लुक रिवील करने का आखिरकार समय आ गया है। मेरा पहला म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' 30 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है। दिग्गज डायरेक्टर अरविंद खारिया के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं हैं। जिस गाने पर मैं परफॉर्म करने जा रही हूं, उसे और किसी ने नहीं बल्कि जानी ने लिखा है और बी प्राक ने म्यूजिक दिया है।" इस पर श्वेता ने कमेंट कर लिखा, "प्राउड फील कर रही हूं।" पंजाबी सिंगर हार्डी संधू ने कमेंट करते हुए बिजली के इमोजी के साथ 'पलक' लिखा है। वहीं इस गाने के सिंगर हार्डी संधू ही है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग-संसार) श्वेता तिवारी की बेटी पलक के म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' का फर्स्ट लुक आया सामने