सोनू सूद के रोल का खुलासा हो गया है। खबर है कि अभिनेता सोनू कवि चंद बरदाई की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। चंद बरदाई वही हैं जिन्होंने पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित महाकाव्य पृथ्वीराज रासो लिखा था। हालांकि इस खबर के साथ कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बात अगर फिल्म की करें तो इसका डायरेक्शन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। सोनू और अक्षय के अलावा पृथ्वीराज में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी होंगी जो बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं हैं। फिल्म में वे संयोगिता के रोल में होंगी। यह फिल्म अगले साल 21 जनवरी को रिलीज होगी। इससे पहले यह 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग-संसार) अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज में सोनू सूद की एंट्री