YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

  कोवैक्सीन ले चुके लोगों के लिए यूके  ने खोले दरवाजे

  कोवैक्सीन ले चुके लोगों के लिए यूके  ने खोले दरवाजे

नई दिल्ली । यूके जाने वाले उन यात्रियों के लिए अब राहत की खबर है, जिन्होंने कोवैक्सीन का टीका लगवा रखा था। आखिरकार यूके भारत की कोवैक्सीन को अपनी स्वीकृत टीकों की लिस्ट में शामिल करने जा रहा है। भारत की कोवैक्सीन को अब यूके सरकार इंटरनेशनल यात्रियों के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की लिस्ट में शामिल करने जा रही है। 22 नवंबर से भारत बायोटेक-निर्मित टीका लगवाने वाले यात्रियों को अब इंग्लैंड जाकर क्वारंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा। बता दें कि यूके सरकार का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंजी यूज की लिस्ट को फॉलो करता है। बता दें कि कोवैक्सीन भारत में इस्तेममाल की जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी वैक्सीन है। पहले कोवैक्सीन लगवा चुके इंटरनेशनल यात्रियों को यूके जाने के बाद क्वारंटाइन में रहना पड़ता था, लेकिन 22 नवंबर से अब ऐसा नहीं होगा। इसके अलावा कोविशील्ड, भारत निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन, को पिछले महीने ही यूके की अनुमोदित सूची में जोड़ा गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की कोवैक्सीन के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी (ईयूए) के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा में वृद्धि हुई। एलेक्स भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलिस ने सोमवार को ट्विटर पर यह बात कहा, "यूके में भारतीय यात्रियों के लिए और अच्छी खबर है। 22 नवंबर से जिन यात्रियों को पूरी तरह से एक कोविड19 वैक्सीन कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है, उन्हें अब क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं होगी; इसलिए कोविशील्ड के साथ पूरी तरह से टीकाकरण करने वालों में शामिल हों।" बता दें कि डब्ल्यूएचओ  के कोवैक्सीन को मंजूरी देने से पहले 16 देशों ने भारत से वैक्सीन लगवाने वाले यात्रियों को इजाजत देने के उद्देश्य से इस वैक्सीन को स्वीकार किया था, डब्ल्यूएचओ  की मंजूरी के बाद यूके ने इसका मूल्यांकन कर इसे मंजूरी देने का फैसला किया है।
 

Related Posts