मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को तेज शुरुआत हुई। बाजार में यह उछाल आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एलएंडटी के शेयरों में बढ़त से आया है हालांकि एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत मिले थे और विदेशी निवेशकों ने भी अपने शेयर बेच दिये थे। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.07 अंक करीब 0.20 फीसदी की तेजी के साथ ही 60,663.68 अंक पर पहुंच गया। वहीं इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 36.45 अंक तकरीबन 0.20 फीसदी बढ़कर 18,105 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के शेयरों में एमएंडएम का शेयर सबसे ज्यादादो फीसदी उछलकर शीर्ष पर पहुंचा, जिसके बाद इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, एलएंडटी और टीसीएस के शेयर रहे। वहीं दूसरी ओर, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट रही। इससे पहले गत दिवस सेंसेक्स 477.99 अंक करीब 0.80 फीसदी बढ़कर 60,545.61 पर और निफ्टी 151.75 अंक या 0.85 फीसदी बढ़कर 18,068.55 पर बंद हुआ था।
इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने सोमवार को 860.65 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी।
इकॉनमी
शेयर बाजार की तेज शुरुआत