वाशिंगटन । अंतरिक्ष में धरती के अलावा भी असंख्य ग्रह और तारे मौजूद हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कोई एस्टेरॉयड किसी ग्रह के पास के बेहद निकट से गुजर जाए। धरती के पास से इसी साल दिसंबर में एक बड़ा एस्टेरॉयड होकर गुजरने वाला है। हालांकि, इससे धरती को कोई खतरा नहीं है क्योंकि यह काफी दूर से गुजरेगा।
नासा ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। नासा के अनुसार धरती के बगल से गुजरने वाला एस्टेरॉयड एफिल टॉवर से 10 गुना ज्यादा बड़ा है। यह फुटबॉल पिच का तीन गुना है और इसका नाम रखा गया है-4660 नेरूज। इसे नासा की ओर से बेहद खतरनाक एस्टेरॉयड की श्रेणी में रखा गया है। नासा की भविष्यवाणी के मुताबिक यह आने वाले 11 दिसंबर तक धरती के बेहद पास आ जाएगा। इस विशालकाय एस्टेरॉयड से धरती को खतरा हो सकता था, लेकिन गनीमत यह है कि इसकी दूरी धरती से काफी ज्यादा है। धरती से 4660 नेरूज की दूरी 3.9 मिलियन किलोमीटर यानि धरती और चांद के बीच की दूरी से 10 गुना ज्यादा है। इसलिए इससे कोई खतरा नहीं है। यह एस्टेरॉयड 330 मीटर लंबा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरिक्ष में मौजूद 90 फीसदी एस्टेरॉयड इससे छोटे हैं। नेरूज साल 1982 में खोजे गए अपोलो ग्रुप का ही सदस्य एस्टेरॉयड है। यह सूरज के ऑर्बिट से होकर धरती के पास से गुजरेगा, जैसा इससे पहले के एस्टेरॉयड करते रहे हैं। 11 दिसंबर को धरती से होकर गुजरने के बाद इस तरह एस्टेरॉयड कम से कम 10 साल तक यहां नहीं आएगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह दोबारा 2 मार्च, 2031 को इसी मार्ग से फिर गुजरेगा। इसके बाद नवंबर 2050 को धरती के नज़दीक आएगा। यह स्टेरॉयड धरती के सबसे नज़दीक 40 साल बाद फरवरी 2060 में आएगा। इससे पहले सितंबर में धरती की कक्षा से होकर विशालकाय एस्टेरॉयड गुजरा था। इसका आकार बिग बेन्स क्लॉक टॉवर जितना था और ये 50 हज़ार मील/घंटा की स्पीड से धरती की ओर से होकर गया था।
वर्ल्ड
धरती की ओर तेज़ी से बढ़ रहा बड़ा एस्टेरॉयड, नासा ने जारी की चेतावनी