वॉशिंगटन । दक्षिण कोरिया के शो 'स्क्विड गेम' के ऑनलाइन होने के बाद इसकी दुनियाभर में जमकर धूम है। बड़ी संख्या में लोग इसे देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। इस शो ने सोशल मीडिया पर मीम्स से लेकर हैलोवीन कल्चर और अब ओमेगल चैट को प्रभावित किया है। हाल ही में म्यूजिशियन और कंटेंट क्रिएटर रॉब लैंडेस ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने ओमेगल पर नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'स्क्विड गेम' का एक ऑनलाइन संस्करण शुरू किया है। वीडियो में रॉब स्क्विड गेम की तरह गुलाबी कपड़ों और काले मुखौटे पहने नजर आ रहे हैं। उनके मुखौटे पर चौकोर आकार बना हुआ है। ओमेगल पर उन्होंने लोगों से बदली हुई आवाज में बातचीत की। चूंकि नेटफ्लिक्स शो में गेम के विजेता ने 456 नंबर पहना था इसलिए रॉब ने भी अपने गेम शो के विनर के लिए 456 डॉलर का इनाम रखा है। ओमेगल पर कुछ लोग अपने मैच के रूप में 'स्क्विड गेम' के गुलाबी सैनिक को देखकर हैरान हो गए।
कई लोग वर्चुअल स्क्विड गेम में हिस्सा लेने और पैसे जीतने के लिए तुरंत तैयार हो गए। रॉब ने अपने गेम शो के दर्शकों को 'स्क्विड गेम' की तर्ज पर 'वीआईपी' कहकर संबोधित किया। उन्होंने दर्शकों से कमेंट बॉक्स में संभावित विजेता पर अपना 'दांव' लगाने का भी आग्रह किया। पहले गेम में सात खिलाड़ी शामिल हुए जिन्हें एक मिनट में 30 सिट-अप्स या पुश-अप्स पूरा करने का टास्क दिया गया। स्क्विड गेम के वर्चुअल संस्करण में टास्क को पूरा करने में फेल होने पर दंड के रूप में खिलाड़ियों का कॉल तुरंत डिस्कनेक्ट कर दिया जाता। पहले राउंड में खिलाड़ी अपनी फिटनेस का प्रदर्शन करते दिखे। जैसे ही गेम का टाइमर शुरू हुआ, रॉब ने अपने वायलिन पर स्क्विड गेम का म्यूजिक बजाना शुरू कर दिया। सात में से छह खिलाड़ियों ने दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया।
वर्ल्ड
दक्षिण कोरियाई ऑनलाइन शो 'स्क्विड गेम' की दुनिया में धूम -जीतने वाले को 'इनाम' और हारने वालों को मिली 'सजा'