नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन सरकारी तेल कंपनियों ने दाम में कोई बदलाव नहीं किया। हाल में केन्द्र सरकार की तरफ से आयात शुल्क में कटौती के बाद कई राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को कम किया है जिससे कीमतें गिरी हैं।कई राज्यों में पेट्रोल के भाव में 8 रुपये और डीजल के भाव में 9 रुपये की कटौती की गई है। उत्तराखंड में सबसे कम गिरावट दर्ज की गई है, जबकि लद्दाख में पेट्रोल-डीजल के दाम में सबसे अधिक कमी आई है। जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त 7 रुपये की कटौती की गई है। इस तरह अब जम्मू-कश्मीर में डीजल 17 रुपये सस्ता हो गया है और पेट्रोल 12 रुपये सस्ता हो गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
इकॉनमी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव