शारजाह । पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक 39 वर्ष के बाद भी टी20 विश्व कप में खेल रहे है। इस क्रिकेटर ने कहा कि उनके लंबे करियर के पीछे बेहतर फिटनेस सबसे बड़ा कारण रही है। मलिक पिछली सदी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें अब भी पाकिस्तानी टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में आंका जाता है और वह अपने बल पर मैच जीतने की क्षमताओं के कारण ही टीम में बने हुए हैं। मलिक ने कहा, ‘जब मैं आइना देखता हूं तो मेरे अंदर खुद को फिट रखने का जुनून पैदा होता है और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैं आज भी क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं। इससे मदद मिल रही है और आखिर में टीम को भी इससे फायदा मिलता है।'
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक दिन अभ्यास करना होगा और मैं यही कर रहा हूं।' मलिक ने कहा, ‘मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि मैं एक साल या दो साल और खेलूंगा। अभी एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता चल रही है और मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं।' आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2009 के बाद आईसीसी की किसी प्रतियोगिता में अपना पहला अर्धशतक लगाने वाले मलिक ने कहा, ‘निश्चित तौर हमने आस्ट्रेलिया को देखा है, जिस तरह से वे खेल रहे हैं। वे वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हम भी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन निश्चित रूप से यह दोनों टीमों के लिये कड़ी चुनौती होगी।' उन्होंने कहा, ‘अभी सेमीफाइनल में कुछ दिन शेष हैं इसलिए हम इसके लिये रणनीति तैयार करेंगे।' मलिक टी20 विश्व कप के लिए शुरुआत में पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन सोहैब मकसूद के चोटिल होने के कारण बाहर होने से उन्हें टीम में लिया गया।
स्पोर्ट्स
बेहतर फिटनेस है शोएब मलिक के लंबे करियर का राज