मुंबई, । महाराष्ट्र विधानमंडल की आठ में से छह सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है. मतदान 10 दिसंबर को होगी और मतगणना 14 दिसंबर को होगी. मुंबई, कोल्हापुर, धुले, अकोला और नागपुर विधान परिषद की दो सीटों के लिए चुनाव होंगे। चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम इस प्रकार है- 23 नवंबर आवेदन जमा करने की तिथि, 24 नवंबर आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी, 26 नवंबर आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि। आपको बता दें कि विधान परिषद के आठ विधायकों का कार्यकाल 1 जनवरी, 2022 को समाप्त हो रहा है। लेकिन इनमें से सिर्फ 6 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है. इन सीटों के लिए महाविकास अघाड़ी एक साथ लड़ेगी या स्वतंत्र रूप से, इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है। कांग्रेस ने बार-बार आत्मनिर्भरता का नारा दिया है। उधर मुंबई की दो सीटों में शिवसेना के रामदास कदम और कांग्रेस के भाई जगताप शामिल हैं। कोल्हापुर में सतेज पाटिल, धुले-नंदूरबार में अमरीश पटेल, नागपुर में गिरीश व्यास और अकोला में गोपीकिशन बाजेरिया का समावेश है। वहीं सोलापुर और अहमदनगर सीटों पर फ़िलहाल चुनाव की घोषणा नहीं हुई है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र की विधान परिषद की छह सीटों के लिए चुनाव का ऐलान