मल्लिका शेरावत ने छह साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है। वे हॉरर थ्रिलर नागमती में वे एक राजकुमारी के रूप में नजर आएंगी जो अपने राज्य को एक सांप के अभिशाप से बचाने की कोशिश कर रही है। तमिल फिल्म निर्देशक वीसी वादिवुदयान के बॉलीवुड डेब्यू वाली इस फिल्म की वर्किंग सोमवार को कर्जत में शुरू हुई। इसके साथ ही शेरावत जो इन दिनों वेब शो में काम कर रही हैं, वे डर्टी पॉलिटिक्स (2015) के बाद एक बार फिर हिंदी फिल्म के सेट पर लौट आई हैं। इस फिल्म में मल्लिका दो अलग-अलग लुक में नजर आएंगी। यह एक पीरियड फिल्म है जो तीन युगों- 1900, 1947 और 1970 में घटित होती है। मूल रूप से हिंदी में शूट की गई इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में डब किया जाएगा। कर्जत और मुंबई लेग के बाद राजस्थान और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक शेड्यूल होगा। महामारी के दौरान फिल्म के लिए मल्लिका ने घुड़सवारी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण लिया था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -डबल रोल में मल्लिका शेरावत की वापसी