दिशा पटानी फिटनेस को लेकर हमेशा नए वर्कआउट़्स सीखती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे घूंसे और किक की प्रैक्टिस कर रही हैं। दिशा ने अपने फैन्स को यह दिखाने के लिए वीडियो शेयर किया है कि वे कितनी मजबूत हैं। दिशा इस वीडियो में 720 किक परफॉर्म कर रही हैं। इसके कैप्शन में दिशा ने लिखा- आखिरकार वहां पहुंच गई #720 किक। बात अगर दिशा के वर्क फ्रंट की करें तो वे मोहित सूरी की 'एक विलेन 2' में दिखाई देंगी। ब्लॉकबस्टर मलंग के बाद मोहित सूरी के साथ दिशा की यह दूसरी फिल्म होगी।