YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

नवाब मलिक के खिलाफ महाराष्ट्र में भाजपा का करेगी प्रदर्शन  - मलिक और उनके परिवार के सदस्यों पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के साथ जमीन के सौदे का आरोप

नवाब मलिक के खिलाफ महाराष्ट्र में भाजपा का करेगी प्रदर्शन  - मलिक और उनके परिवार के सदस्यों पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के साथ जमीन के सौदे का आरोप

मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस द्वारा एनसीपी नेता और राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। राज्य के पूर्व सीएम रहे फडणवीस के करीबी माने जाने वाले भाजपा नेता रामकदम ने कहा है कि नवाब मलिक के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‎कि रास्ते पर उतरकर महाराष्ट्र सरकार तथा दाऊद के गुर्गे के साथ संबंध रखने वाले मंत्री के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा। जनता एक एक पैसे का हिसाब मांगती है। बता दें फडणवीस ने एक ओर जहां मलिक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए तो वहीं एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के परिजनों ने भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। फडणवीस ने आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने एक दशक पहले 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले के दो दोषियों के साथ भूमि सौदे किए। मलिक ने आरोप का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के कथित अंडरवर्ल्ड संबंधों को उजागर करते हुए हाइड्रोजन बम गिराएंगे। नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्य एक कंपनी से जुड़े हुए थे जिसने कुछ फर्जी दस्तावेज बनाकर बहुत कम कीमत पर मुंबई के कुर्ला इलाके में जमीन खरीदी थी। 
,भाजपा नेता ने दावा किया कि दो दोषियों में से एक, सलीम इशाक पटेल, मुंबई में आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के लिए काम कर रहा था।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने ‘अंडरवर्ल्ड’ से जुड़े लोगों के साथ जमीन के सौदे किए। वहीं मलिक ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके द्वारा खरीदी गई संपत्ति को स्टांप शुल्क का भुगतान करने के बाद कानूनी रूप से हासिल किया गया है। मलिक ने दावा किया ‎कि सभी सौदे बेहद पारदर्शी तरीके से किए गए हैं। मैंने कभी भी अंडरवर्ल्ड से जुड़े किसी व्यक्ति या विस्फोट के दोषी से कोई संपत्ति नहीं खरीदी। दूसरी ओर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की भाभी हर्षदा दीनानाथ रेडकर ने कल गोरेगांव पुलिस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 डी, 503 और 506 और महिला अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत शिकायत दर्ज कराई। एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और राज्य के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ शिकायत दी। क्रांति ने कहा ‎कि मैंने अपने ससुर ज्ञानदेव वानखेड़े और ननद यास्मीन वानखेड़े के साथ राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की। हमने मंत्री नवाब मलिक द्वारा हम पर लगातार जारी हमलों को लेकर शिकायत दी है। राज्यपाल की प्रतिक्रिया के संबंध में पूछे गए सवाल पर क्रांति ने कहा ‎कि उन्होंने यह भरोसा जताते हुए कि सत्य की जीत होगी, हमें संयम बरतने और धैर्य रखने के लिए कहा। उनसे मिलने के बाद हम काफी सकारात्मकता महसूस कर रहे हैं।
 

Related Posts