दुबई । पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि टी20 विश्व कप के गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का सिलसिला बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। आजम ने कहा कि पूरी टीम एकजुट होकर खेल रही है और सभी को जीत का पूरा भरोसा है। साथ ही कहा कि हम जिस तरह से खेल रहे हैं। उससे हमारा मनोबल बढ़ा है। सुपर 12 के अंतिम मैच में भी टीम को स्कॉटलैंड पर शानदार जीत मिली थी।
इस मैच में आजम ने 66 रन जबकि अनुभवी शोएब मलिक ने 54 रन की आक्रामक पारी खेली थी। आजम ने कहा, ‘‘हमारी योजना पहले बल्लेबाजी कर पावरप्ले का बढ़िया इस्तेमाल करने की थी पर हम ऐसा नहीं कर सके। पर फिर मैंने हफीज और शोएब के साथ भागीदारी की। शोएब ने जिस तरह से पारी का अंत किया, उससे उनका अनुभव नजर आता है ।’’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद अच्छी है पर हम भी इस बार लय में हैं और उसे बनाये रखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले मैचों में हमने देखा कि अगर हम शुरूआती विकेट नहीं गंवाये तो अंत में बड़ा स्कोर बनाने का मौका रहता है। मैं अच्छी फार्म में हूं पर मैं निरंतर अच्छा करके टीम की मदद करना चाहता हूं। फिट महसूस कर रहा हूं। हमें अब सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा।’’ पाक टीम इस बार अपने सभी मैच जीती है। ऐसे में वह इस मैच में भी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम के बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाज भी अपनी भूमिका अच्छी प्रकार से निभा रहे हैं।
स्पोर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की लय बनाये रखने उतरेंगे : आजम