YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारत-पाक मैच को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा, पिछला रिकार्ड टूटा 

भारत-पाक मैच को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा, पिछला रिकार्ड टूटा 

मुंबई ।  भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को हुआ मैच सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला बना है।  एक रिपोर्ट के अनुसार इस मैच को रिकॉर्ड 16 करोड़ 70 लाख दर्शकों ने देखा जिससे यह अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला बना। इस प्रतियोगिता के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के अनुसार क्वालीफायर और सुपर 12 चरण के शुरुआती 12 मैचों में टी20 विश्व कप की कुल पहुंच 23 करोड़ 80 लाख दर्शकों तक थी। वहीं इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया 2016 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल सबसे अधिक देखा जाने वाला टी20 मुकाबला था जिसे 13 करोड़ 60 लाख दर्शकों ने देखा था।
इस प्रकार भारत-पाक मैच ने भारत-वेस्टइंडीज के बीच 2016 आईसीसी विश्व टी20 सेमीफाइनल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। भारत और पाकिस्तान की टीमें दो साल बाद किसी आईसीसी मुकाबले में आमने-सामने थीं जिससे इसका रोमांच और बढ़ गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पहली बार पाक से शिकस्त मिली थी। 
 

Related Posts