YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी 

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी 

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 11 हजार 466 नए मामले सामने आए है। वहीं इस समयावधि में 460 लोगों की मौत हो गई।वहीं 1 दिन में कोरोना से 11 हजार 961 लोग ठीक होकर घर गए है। देश में फिलहाल 1 लाख 39 हजार 683 सक्रिय केस हैं।आंकड़ों के अनुसार 264 दिन बाद देश में सबसे कम सक्रिय केस हैं।इसके साथ ही अब तक 3 करोड़ 37 लाख 87 हजार 47  कोविड संक्रमित डिस्चार्ज हो चुके हैं।वहीं अब तक 4 लाख 61 हजार 849 लोगों की मौत हो चुकी है। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराक की संख्या मंगलवार को 109.59 करोड़ को पार कर गई। मंगलवार तक कुल संख्या 1 अरब 9 करोड़ 63 लाख 59 हजार 208 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 52 लाख 69 हजार 137 खुराक मंगलवार को दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड रोधी टीकों की 15.92 करोड़ खुराकें मौजूद हैं।मंत्रालय ने कहा कि राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड टीकों की 116 करोड़ से अधिक खुराकें मुहैया करायी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता से टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। 
पंजाब में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले 
पंजाब में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,616 हो गई। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लुधियाना में मंगलवार को कोविड-19 के एक मरीज की मौत के बाद प्रदेश में वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,566 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक,राज्य में 33 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,821 हो गई है। पंजाब में महामारी के फिलहाल 229 मरीज उपचाराधीन हैं।वहीं, चंडीगढ़ में संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए जिसके साथ ही अब तक 65,371 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शहर में अब तक 64,525 मरीज ठीक हो चुके हैं।चंडीगढ़ में घातक वायरस के कारण 820 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में कोविड-19 के 20 नये मामले
गुजरात में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,26,784 पहुंच गई।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी से किसी और मरीज की राज्य में मौत नहीं हुई है। विभाग ने बताया दिन में कोविड-19 के 28 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अब तक इस रोग से कुल 8,16,485 लोग उबर चुके हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 209 है।वहीं केंद्र शासित क्षेत्र दादरा एवं नगर हवेली और दमन दीव में एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं है। 
केरल में कोरोना संक्रमण के 6409 नए मामले आए, 384 लोगों की मौत
केरल में कोरोना संक्रमण के 6409 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,27,318 हो गई। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी। सरकार की ओर से कहा गया है कि 384 लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34,362 पर पहुंच गई है।इसमें कहा गया है कि अब तक संक्रमण से 6319 लोग मुक्त हुए हैं,जिसके बाद राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49,21,312 पर पहुंच गयी है। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 71,020 है।
वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 33 नए मरीज मिले, जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई।वहीं, संक्रमण दर 0.6 फीसदी है।दिल्ली में कोविड के कारण अक्टूबर में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रामक रोग ने सितंबर में पांच संक्रमितों की जान ली थी। वहीं नवंबर में अबतक किसी भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कुल मामले 14,40,176 पहुंच गए हैं, जिनमें से 14.14 लाख मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृतक संख्या 25,091 पर स्थिर है।दिल्ली में एक दिन पहले 51,130 नमूनों की जांच की गई है।दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 349 हो गई है, जो एक दिन पहले 342 थी, जबकि घर में पृथक रह रहे लोगों की संख्या 164 हो गई है, जो सोमवार को 165 थी। इसके अलावा दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 115 पर गई है, जो कल 121 थी। 
 

Related Posts