YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर की कक्षाएं 22 नवंबर से

दिल्ली यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर की कक्षाएं 22 नवंबर से

नई दिल्ली ।  दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ग्रेएजुशन वाले फर्स्ट ईयर (प्रथम वर्ष) के स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं शुरू करने की तारीख बता दी है। स्टूडेंट्स की कक्षाएं इसी महीने 22 नवंबर से शुरू होंगी, जबकि परीक्षा अगले साल मार्च में होगी। विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर छात्रों के लिए अपना एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक, पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होंगी, जबकि परीक्षाएं अगले साल 21 मार्च से 4 अप्रैल तक होंगी। जिसमें तैयारी का ब्रेक अगले साल 11 मार्च से 20 मार्च तक होगा। कैलेंडर के मुताबिक, स्टूडेंट्स के दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 7 अप्रैल से शुरू होंगी और परीक्षाएं अगले साल 5 अगस्त से 22 अगस्त तक होंगी। छात्रों के लिए नया सत्र अगले साल 26 अगस्त से शुरू होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर को पहली सूची घोषित होने के बाद से 68,800 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया है। वहीं, कुछ छात्र अभी भी एडमिशन करा रहे हैं। वेबसाइट पर छात्रों के दाखिले के ऑप्शन दिए गए हैं। गौरतलब हो कि, कोरेाना महामारी के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) समेत सभी शिक्षण संस्थानों में पढाई प्रभावित हुई थी। महामारी के चलते संस्थान कई महीनों तक बंद रहे। हालांकि, हालात सुधरने पर इन्हें फिर से खोला गया। कुछ संस्थानों ने आॅफलाइन पढ़ाई सितंबर तो कुछ ने अक्टूबर में श्ुरू करवा दी। अब दिल्ली विश्वविद्यालय में फर्स्ट ईयर (प्रथम वर्ष) के स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं इसी महीने शुरू होने वाली हैं।
 

Related Posts