YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पहली बार तेलंगाना की पट‎रियों पर दौड़ेगा हल्का डीजल लोको - लोकोमोटिव को दक्षिण-मध्य रेलवे के विकाराबा-परली सेक्शन में ट्रायल पर रखा जाएगा

 पहली बार तेलंगाना की पट‎रियों पर दौड़ेगा हल्का डीजल लोको  - लोकोमोटिव को दक्षिण-मध्य रेलवे के विकाराबा-परली सेक्शन में ट्रायल पर रखा जाएगा

 भारत का शक्तिशाली लेकिन सबसे हल्का डीजल लोकोमोटिव पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। जनरल इलेक्ट्रिक की मदद से बनाया गया 6000 हॉर्स पॉवर का डब्ल्यूडीजी-6जी डीजल लोकमोटिव को अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में बनाया गया है। तेलंगाना में इसका ट्रायल किया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि लोकोमोटिव को दक्षिण-मध्य रेलवे के विकाराबा-परली सेक्शन में ट्रायल पर रखा जाएगा। भारतीय रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाले लोकोमोटिव में यह सबसे शक्तिशाली होगा। एससीआर के प्रवक्ता ने बताया कि डब्ल्यूडीजी-6जी डीजल लोकोमोटिव में आधुनिक नवीनतम तकनीकियों का इस्तेमाल किया गया है और ड्राइवर कैब में फीचर्स के मामले में यह अभी तक उपलब्ध सभी लोकोमोटिव में सबसे बेहतर है। एससीआर द्वारा जारी किए एक बयान में बताया गया है कि लोको की सुरक्षा को लेकर कैब फ्रंटल कॉलिजन सिस्टम को डिजाइन किया गया है जो हादसों को रोकने में मददगार होगी। लोकोमोटिव की देखभाल को आसान बनाने के लिए इसमें इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर और उपकरणों की अच्छी तरह से पैकेजिंग की गई है। लोकोमोटिव्स की यह नई नस्ल भारतीय रेल की योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है।

Related Posts