मुंबई । अभिनेत्री तापसी पन्नू अब महिला क्रिकेटर मिताली राज पर बनी बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ में मिताली की भूमिका में नजर आयेंगी। ‘शाबाश मिट्ठू’ की शूटिंग पूरी हो गई है। ‘शाबाश मिट्ठू’ फिल्म में मिताली का शुरुआत से लेकर क्रिकेट कप्तान बनने तक का सफर दिखाया गया है। यह फिल्म कब रिलीज होगी यह अभी घोषित नहीं हुआ है। इस फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के अवसर पर तापसी क्रिकेटर के गेटअप में नजर आ रहीं है।
मिताली के जीवन पर आधारित इस बायोपिक की शूटिंग खत्म होने की जानकारी स्वयं तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से दी थी। इसमें शेयर की गयी तस्वीर में वह ड्रेसिंग रुम की बालकनी में खड़े होकर सह-कलाकारों के साथ मस्ती करती दिख रहीं हैं। इस तस्वीर में तापसी और अन्य सभी क्रिकेटर की ड्रेस में नजर रही हैं। इस फिल्म को लेकर जो बात कही गयी है वह है एक दिन आएगा जब क्रिकेट सिर्फ जेंटलमैनों का गेम नहीं होगा। इसमें हमारी भी एक टीम होगी, एक पहचान होगी..वूमैन इन ब्लू. आ रहे हैं हम..जल्द ही.. तैयार हो जाइए विश्व कप 2022 में जश्न मनाने के लिए।’ तापसी की फिल्म की शूटिंग लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में हुई है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
‘शाबाश मिट्ठू’ में मिताली की भूमिका में जल्द नजर आयेगी तापसी